15 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो जाते हैं OPPO के Reno 4 और Reno 4 Pro स्मार्टफोन्स
6/6/2020 5:47:19 PM
गैजेट डैस्क: Oppo ने 65W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आखिरकार अपने Reno4 और Reno4 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी दावा करती है कि Reno4 Pro स्मार्टफोन सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो Oppo Reno4 स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2999 युआन (करीब 31,999 रुपये), वहीं 8GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3299 युआन (करीब 35,000 रुपये) बताई गई है।
इसके अलावा Oppo Reno4 Pro स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 युआन (करीब 40,500 रुपये) और 8GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (करीब 45,800 रुपये) रखी गई है।
स्मार्टफोन्स के फीचर्स
1. Oppo Reno4 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है वहीं Reno4 Pro में 6.5 इंच की फुलHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिली है।
2. दोनों ही डिस्प्ले HDR10+ को सपॉर्ट करती हैं और इनका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90hz का है।
3. दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिली है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
4. कंपनी दावा करती है कि ये फोन्स 15 मिनट में ही 60 फीसदी तक और 36 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाते हैं।
5. ओप्पो Reno4 स्मार्टफोन में 48MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप, वहीं ओप्पो Reno4 Pro स्मार्टफोन में 48MP + 12MP + 13MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
6. Reno4 में ड्यूल पंच होल (32MP + 2MP) फ्रंट कैमरा और Reno4 Pro में सिंगल सेल्फी कैमरा (32MP) दिया गया है।
7. दोनों फोन्स एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
8. Reno4 Pro में Dolby Atmos साउंड के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।