44MP सैल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत

3/2/2020 7:00:11 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो बेहतरीन सैल्फी क्लिक करेगा। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को प्रीमियम स्मार्टफोन कैटिगरी में उतारा है।

कीमत व उपलब्धता

Oppo Reno 3 Pro के 8 जीबी रैम+128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। वहीं 12 जीबी रैम+256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को आप 32,990 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन को ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। इसे ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट कलर ऑप्शंस में 6 मार्च से उपलब्ध किया जाएगा। इसके प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं।

Oppo Reno 3 Pro के स्पैसिफिकेशसन्स

डिस्प्ले 6.4 इंच की सुपर AMOLED
प्रोसैसर 2.2GHz MediaTek Helio P95
सैल्फी कैमरा ड्यूल 48MP (मेन सेंसर)+2MP (डेप्थ सेंसर)
रियर कैमरा 64MP (मेन सेंसर)+ 13MP (टेलिफोटो शूटर)+ 8MP (अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल)+ 2MP मोनोक्रोम शूटर
जू़मिंग कैपेबिलिटी 5x हाइब्रिड जू़म और 20x डिजिटल जू़म
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
खास फीचर अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड, वीडियो बोकेह मोड, डार्क मोड और मल्टी यूजर मोड 
बैटरी 30W Super VOOC फास्ट चार्ज की सपोर्ट के साथ 4025mAh
वजन 175 ग्राम
कम्पनी का दावा 20 मिनट में चार्ज होगी 50 प्रतिशत तक बैटरी


Hitesh