ओप्पो ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत में की 2000 रुपए की कटौती, जानें नए दाम

11/11/2019 11:24:49 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने अपने रेनो 2Z और रेनो 2F स्मार्टफोन्स को अगस्त में लॉन्च किया था। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में कम्पनी ने 2000 रुपए की कटौती कर दी है। ओप्पो रेनो 2Z को 29,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जबकि रेनो 2F को 25,990 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में लाया गया था। अब 2000 रुपए की कटौती के बाद ओप्पो रेनो 2Z की कीमत 27,990 रुपए व ओप्पो रेनो 2F की कीमत 23,990 रुपए हो गई है। कटौती के बाद इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को अमेजान इंडिया और कम्पनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर नई कीमत में खरीदा जा सकेगा। 

PunjabKesari

ओप्पो रेनो 2Z और रेनो 2F के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53-इंच की AMOLED
स्क्रीन प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर

रेनो 2Z  (मीडियाटेक हेलियो P90)

रेनो 2F (मीडियाटेक हेलियो P70)

रियर क्वाड-कैमरा सैटअप 48MP (सोनी IMX586 प्राइमरी लेंस), 8MP (वाइड-एंगल लैंस), 2MP (मोनो लेंस) और 2MP (पोर्ट्रेट लेंस)
बैटरी 4000mAh
खास फीचर फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 की  सपोर्ट
कनैक्टिविटी

4G VoLTE ड्यूल-सिम , GPS, GLONASS, वाईफाई और ब्लूटूथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static