Oppo ने F3 सीरीज में लांच किया नया स्मार्टफोन, कीमत 15,583 रूपए

10/13/2017 10:15:45 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन F3 Lite (A57) को Vietnam में लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 15,583 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की सबसे बडी खासियत यह ऑल-मैटल बॉडी से बनाहै और इस फोन में बॉटम और टॉप पर एंटिना बैंड दिए गए हैं। 

 

Oppo  F3 Lite के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5.2 इंच (1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन) 
 प्रोसैसर   क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 प्रोसेसर
 रैम         3GB
 इंटर्नल स्टोरेज    32GB 
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज    256GB 
 रियर कैमरा  13MP
 फ्रंट कैमरा   16MP
 बैटरी   3,000mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0 नॉगट
 कनैक्टिविटी    4G LTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static