लांच हुआ ओप्पो A83 का अपग्रेडेड एडिशन, जानें कीमत व फीचर्स

4/26/2018 1:59:46 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने A83 स्मार्टफोन का नया अपग्रेडेड एडिशन ओप्पो A83 2018 नाम से भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नए एडिशन की कीमत 15,990 रुपए रखी है और यह जल्द अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम सहित ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू व गोल्ड कलर के ऑप्शंस के साथ खरीद पाएंगे। 

 

ओप्पो A83 (2018) के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.7 इंच (1440 x 720 pixels) 
प्रोसैसर  2.5GHz ऑक्टा कॉर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोेएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,180mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट (ColorOS 3.2 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटुथ 4.2, USB-Type C और GPS


 

Punjab Kesari