Oppo F9 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

2/22/2019 12:30:41 PM

गैजेट डेस्क- अगर आप Oppo F11 Pro स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। कंपनी ने F9 Pro की कीमत 2,000 रुपए घटा दी है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में इसे 23,990 रुपए की कीमत में लांच किया था। दिसंबर में इस फोन की कीमत में पहली बार 2,000 रुपए की कटौती की गई थी, जिसके बाद इसका दाम 21,990 रुपए हो गया था। अब एक बार फिर कंपनी ने इसके दाम घटा दिए है, जिसके बाद अब आप इसे 19,990 रुपए में खरीद सकते हैं।


स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। वॉटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Oppo F9 Pro 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।

कैमरा 

हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है।

Jeevan