इस दिन शुरू होगी ओप्पो F7 की बिक्री, इसमें है 25MP का सेल्फी कैमरा

3/29/2018 9:12:08 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन एफ7 भारतीय बाजार में लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है जिसमे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत 21,990 रुपए और 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत 26,990 रुपए है।

 

बिक्रीः 

ओप्पो F7 की बिक्री फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन माध्यम से 2 अप्रैल से फ्लैश सेल के माध्यम से शुरु होगी। इसकी पहली सामान्य सेल 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 

 

ऑफरः

सेल के दौरान ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसके साथ रिलायंस जिओ का 120GB 4G अतिरिक्त डाटा भी कस्टमर्स को दिया जाएगा। 

 

कलर ऑप्शनः


ओपो एफ7 (4GB)
-
मूनलाइट सिल्वर और सोलर रेड

 ओपो एफ7 (6GB)
-
डायमंड ब्लैक

 

ओपो एफ7 के फीचर्स 

 

डिस्प्ले  6.23 इंच (2280 x 1080 pixels)
प्रोसैसर  मीडियाटेक हेलीयो पी60 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम   4GB/6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB/128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  25MP
बैटरी  3,400mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड ओरियो (कलर ओएस 5.0 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ 4.1, GPS, USB 2.0 पोर्ट, 3.5 मिमी  हैडफोन जैक 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static