ओप्पो के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत में हुई 6,000 रुपए की कटौती

5/24/2018 5:24:53 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने एफ3 प्लस स्मार्टफोन के 6 जीबी वेरियंट की कीमत में 6,000 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इसकी कीमत 16,990 रुपए रह गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने ओप्पो F3 प्लस के 6GB रैम वेरिएंट को भारत में पिछले साल 22,990 रुपए की कीमत के साथ लांच  किया था।

 

ऑफरः

फ्लिपकार्ट ओप्पो F3 प्लस के 6GB रैम वेरिएंट की खरीदी पर कई अन्य ऑफर्स भी दे रहा है जिसमें कि 6000 रूपए का डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ 1416 रूपए प्रतिमाह की नोट कॉस्ट EMI, एक्सचेंज पर 15,000 रूपए की छूट, चुनिंदा यूजर्स के लिए एक्सिस बैंक डैबिट EMI पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट, गारंटी के साथ 50 प्रतिशत बायबैक वैल्यू, वीजा कार्ड्स के माध्यम से पहली 3 ऑनलाइन पेमेंट्स पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट और जिओ ऑफर के तहत 1200 रूपए का कैशबकै और अतिरिक्त डाटा 198/299 प्रतिमाह के रिचार्ज पर मिलेगा।

ओप्पो F3 प्लस के फीचर्सः

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है और इसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।


 
कैमराः

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसमें एक 16-मेगापिक्सल और दूसरा 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इसके फ्रंट कैमरा में ब्यूटीफाई 4.0 का फीचर भी दिया गया है। वहीं, रियर कैमरा की बात करें तो यहां 16-मेगापिक्सल का कैमरा सोनी IMX398 सेंसर, अपर्चर f/1.7 और डुअल PDAF फोकसिंग टेक्नोलॉजी के साथ है।

 

बैटरी व कनेक्टिविटी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी जो सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई (802.11 a/b/g/n/ac), ब्लूटुथ 4.1 और हाइब्रि़ड डुअल सिम आदि हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Punjab Kesari