48MP रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F11 Pro

3/6/2019 10:44:08 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने आखिरकार अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ‘ओप्पो F11 प्रो’ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसे 48MP के रियर कैमरे और पॉप-अप सैल्फी कैमरे के साथ लाया गया है। ओप्पो F11 प्रो की कीमत 24,990 रुपए है और यह 15 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

खास फीचर

ओप्पो F11 प्रो में 4000mAh की बैटरी लगी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सुविधा को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन कलरOS 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाईफाई, GPS और ड्यूल सिम आदि की सुविधा मौजूद है।

स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5-इंच की फुल HD प्लस
स्क्रीन प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P70
GPU माली-G72
RAM 6 GB
इंटरनल स्टोरेज 64 GB
ड्यूल कैमरा सैटअप 48 MP+5 MP
सैल्फी कैमरा 16 MP का पॉप-अप कैमरा 

 

Hitesh