ओप्पो का दावा, हमने की है भारत की पहली 5G व्हाट्सएप वीडियो कॉल

3/5/2020 3:10:31 PM

गैजेट डैस्क: ओप्पो इंडिया के वाइस प्रेजिंडेट तसलीम आरिफ ने दावा करते हुए कहा है कि ओप्पो ने भारत की पहली 5G व्हाट्सएप वीडियो कॉल को सफलतापूर्वक पूरा किया है। ओप्पो ने हैदराबाद के रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट सेंटर में इस 5G वीडियो कॉल की टेस्टिंग की है। आरिफ ने पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वीडियो कॉलिंग के दौरान फोन में 5G बैंड नजर आ रहा है।

  • आरिफ ने कहा है कि हैदराबाद रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट सेंटर में की गई इस 5G व्हाट्सएप वीडियो कॉल से हमारे 5G फ्यूचर रेडी विजन को और मजबूती मिलेगी। टेस्ट की सफलता से हम नई टेक्नॉलजी के जरिए यूजर्स की लाइफ को और आसान बना देंगे।

 

आपको बता दें कि ओप्पो के पास 6 रिसर्च इंस्टीट्यूट व दुनिया भर में 4 रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट सेंटर हैं। इसके अलावा लंदन में ओप्पो का इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर भी मौजूद है।

ओप्पो लाएगी अपना 5G स्मार्टफोन

ओप्पो भारत में जल्द अपना 5G कनेक्टिविटी वाला फोन ओप्पो फाइंड X2 लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन की कीमत साइट पर 40,000,000 VND (वियतनाम की मुद्रा) लिखी हुई है यानी भारतीय मुद्रा में यह करीब 1,23,700 रुपये बनती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static