Oppo ने आखिरकार लॉन्च किया Ace 2 स्मार्टफोन, वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमतें

4/14/2020 12:26:59 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो मे आखिरकार अपने Ace 2 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन को पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसैसर, शानदार डिस्प्ले और चार रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है। इसके अलवा कम्पनी ने इसमें 5जी कनैक्टिविटी की सपोर्ट को भी शामिल किया है। फिलहाल इस फोन को कब तक भारत में लाया जाएगा इसकी जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है।

Oppo Ace 2 की कीमत

  • इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 43,200 रुपये) है।
  • दूसरे वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 4,599 (करीब 49,700 रुपये) है।
  • वहीं तीसरे वेरिएंट की बात की जाए तो 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अभी स्पष्ट रुप से सामने नहीं आई हैं।

इन सभी वेरिएंट्स की सेल चीन में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इन्हें Aurora सिल्वर, Moon रॉक ग्रे और Fantasy पर्पल कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Oppo Ace 2 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की FHD+, सुपर AMOLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 865
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर OS7.1
क्वाड रियर कैमरा सेटअप 48MP (प्राइमरी लेंस)+8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+2MP (पोट्रेट सेंसर) और 2MP (मोनोक्रोम सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 4,000 एमएएच
खास फीचर 65 वॉट सुपरवोक फास्ट चार्जिंग
कनैक्टिविटी Wi-Fi, GPS, ब्लूटुथ, 5G नेटवर्क और USB पोर्ट टाइप-C


 

 

Hitesh