भारत में लांच हुअा ओप्पो ए83 प्रो स्मार्टफोन

3/28/2018 12:48:10 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने भारत में अपने ओप्पो ए83 प्रो स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपए की कीमत के साथ लांच किया है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को शैंपेन और ब्लैक रंग में खरीद सकते है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल है। इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है और अाप इसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 तक बढाया जा सकता है। 


  
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। कनैक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
 

Punjab Kesari