4230 एमएएच बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ Oppo A7 पेश

11/17/2018 4:26:06 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने Oppo A7 को नेपाल में पेश कर दिया है। ओप्पो ए7 को रियमी 2 का रिब्रैंडेड वर्ज़न बताया जा रहा है, हालांकि इसके फीचर्स और लुक में काफी बदलाव भी हैं। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 4,230 एमएएच बैटरी, ड्यूल कैमरा सेटअप, एआई सेल्फी कैमरा और ग्रेडिएंट कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। ओप्पो ए7 को नेपाल में एक ही वेरियंट यानी 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,790 नेपाली रुपए है यानी भारतीय करंसी में इसकी कीमत करीब 22,332 रुपए है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और रेजॉलूशन (720x1520) पिक्सल है। इस हैंडसेट के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गई है और 2.5D कर्व्ड ग्लास है।इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर काम करता है।

PunjabKesariकैमरा 

ओप्पो ए7 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static