Oppo ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

4/27/2021 6:04:35 PM

गैजेट डैस्क: ओप्पो ने मंगलवार को अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन OPPO A53s को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 13MP प्राइमरी कैमरे वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लेकर आई है। इससे पहले भी कंपनी भारत में A74 5G फोन को लॉन्च कर चुकी है लेकिन A53s सबसे सस्ता 5G फोन बताया गया है।

दोनों वेरिएंट्स की कीमत

कीमत की बात की जाए तो OPPO A53s 5G के 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 14,990 रुपए रखी गई है, वहीं 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 16,990 रुपए में मिलेगा। ग्राहक इसे 2 मई को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे। इसे क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 

OPPO A53s की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.52-इंच की HD+ LCD

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 

रैम

6GB/ 8GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलर ओएस 11.1

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (मैक्रो सेंसर) +  (2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5,000 mAh (10W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

डुअल-मोड 5G, 4G, WiFi, ब्लूटूथ और GPS

 

 

 

Content Editor

Hitesh