Oppo भारत में लॉन्च करने वाली है नया बजट स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

8/23/2020 11:21:05 AM

गैजेट डैस्क: ओप्पो अगले सप्ताह अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Oppo A53 2020 मॉडल को 25 अगस्त को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा जाएगा। इसे हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। भारत में Oppo A53 2020 की लॉन्चिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12.30 बजे शुरू की जाएगी।

Oppo A53 price की संभावित कीमत

भारत में Oppo A53 की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जाएगी और यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की होगी। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर वेरियंट में आएगा।

Oppo A53 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 460

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2

ट्रिप्ल कैमरा सेटअप

16MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (डेफ्थ) + 2MP (मैक्रो)

फ्रंट कैमरा

16MP

खास फीचर

18W की फास्ट चार्जिंग

बैटरी

5,000 mAh

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप सी

 

 

Hitesh