चार रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A52

6/12/2020 3:23:01 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने Oppo A52 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसे चार रियर कैमरों और 5,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। Oppo A52 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। ग्राहक इसे ट्विलाइट ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ 17 जून से खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

Oppo A52 के स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

12MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP+ 2MP

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ, WiFi, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

वजन

192 ग्राम

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static