भारत में लॉन्च हुआ Oppo A5, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

4/6/2019 12:47:40 PM

गैजेट डेस्कः ओप्पो ने 5 अप्रैल को भारत में Oppo A5 के 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। बता दें कंपनी ने पिछले साल भारत में ओप्पो ए5 का 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट लॉन्च किया था। इसके बाद से ही ग्राहकों को इसके अपग्रेडेड वेरियंट का इंतजार था। फोन की ऑनलाइन बिक्री अगले हफ्ते से शुरू होगी।

कीमत
ओप्पो ए5 (64GB) की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इसे 12,990 रुपए में पेश किया है। गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो ए5 (32GB) की कीमत शुरुआत में 14,990 रुपये थी। कंपनी ने साल 2018 के अंत में इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद पिछले महीने यानी कि मार्च 2019 में इसे एक और प्राइस कट मिला था। इस वक्त ओप्पो ए5 के 32GB वाले वेरियंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

  • फोन के 32GB और 64GB वाले वेरियंट की अगर बात करें तो इनमें इंटरनल स्टोरेज के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • ओप्पो ए5 स्मार्टफोन में 720x1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
  • फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ आता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की स्किन दी गई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है जो एआई ब्यूटी टेक्नॉलजी 2.0 के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4जी, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि बुधवार को कंपनी ने भारत में 23,990 रुपये की कीमत वाला ओप्पो एफ9 प्रो लॉन्च किया है। ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच, VOOC फास्ट चार्जिंग और एआई फीचर्स वाले कैमरे दिए गए हैं।

Isha