4320mAh की बैटरी और AI सेल्फी कैमरे के साथ अाया Oppo A5

7/8/2018 9:50:55 AM

जालंधर- चीनी कंपनी अोपो ने अपनी घरेलू मार्केट में Oppo A5 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, AI तकनीक से लैस सेल्फी कैमरा, नॉच फीचर और 4320mAh की दमदार बैटरी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की बैक बॉडी को नैनो-स्केल माइक्रो क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है जो इसे और भी शानदार बना रहा है। कंपनी ने अपने इस फोन मिरर ब्लू और मिरर पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया है। वहीं दूसरी तरफ भारत में इस फोन के लांच होने संबंधी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

 

कीमत

ओपो A5 की कीमत 1,500 युआन (लगभग 15,500 रुपए) रखी गई है। ये स्मार्टफोन अभी चीन में प्री -ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इसकी बिक्री 13 जुलाई से होगी। ये फोन मिरर ब्लू और मिरर पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

 

 

स्पेसिफिकेन्स 

Oppo A5 स्मार्टफोन की डिस्पले 6.2 इंच, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 405, रैम 4 जीबी, स्टोरेज 64 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम ड्रॉयड 8.1 ओरियो है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 14 घंटे का वीडियो प्ले बैक और 11 घंटे का गेमिंग टाइम देने में सक्षम है। वहीं ओपो A5 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लैस होगा।

Punjab Kesari