Oppo A5 और Oppo F11 Pro की कीमतों में आई गिरावट, जानें नई कीमतें और फीचर्स

6/3/2019 6:03:01 PM

गैजेट डेस्क : ओप्पो ए5 और ओप्पो एफ11 प्रो के 64 जीबी वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीतमों में 2 हजार रुपए की कटौती हुई है। ओप्पो ए5 64 जीबी वेरिएंट को अप्रैल में लांच किया गया था और ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा, एआई ब्यूटी 2.0 सेल्फी कैमरे के साथ आता है। वहीं, ओप्पो एफ11 प्रो में पाॅप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

कीमत

ओप्पो ए5 : नई कीमतें - 10,994 रुपए, पुरानी कीमत - 11990 रुपए

ओप्पो एफ11 प्रो : नई कीमतें - 20,480, पुरानी कीमत - 20,990

ओप्पो एफ11 प्रो की कीमतें पहले भी कम की गई थी। पहले इसकी कीमत 22,990 रुपए थी और इसमें 2 हजार रुपए की कटौती कर 20,990 किया गया था।

ओप्पो ए5 के फीचर्स 

इस डुअस सिम स्मार्टफोन में एंड्राॅयड 8.1 ओएस काम करता है। फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस (720x1520) डिस्प्ले लगी है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट लगा है जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोन में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 एमपी का दूसरा कैमरा सैंसर लगा है। इसी के साथ ही फ्रंट पर 8 एमपी का कैमरा मिलता है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हैडफोन जैक मिलता है। फोन में 4230 एमएएच की बैटरी लगी है।

ओप्पो एफ11 प्रो के फीचर्स 

ओप्पो एफ11 प्रो की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी (720x1520 एलसीडी डिस्प्ले लगी है। फोन में मीडियाटेका का हेलिओ पी70 प्रोसेसर लगा है जिसके साथ 6 जीबी की रैम मिलती है। इसमें भी पीछे की तरफ डुअल कैमरा मिलती है जो 48 + 5 एमपी सैंसर के साथ आता है। इसके साथ ही फ्रंट पर पाॅप अप सेल्फी वाला 16 एमपी कैमरा लगा है। कनैक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। फोन में क्विक 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है।
 

Sanjeev