3 जीबी रैम और 4230 mAh बैटरी के साथ आया Oppo A3s

8/5/2018 10:15:24 AM

जालंधर- चीनी कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने Oppo A3s स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट को लांच किया है। इस फोन की खासियत 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और 4230 एमएएच की बैटरी है। इस फोन को ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसकी कीमत 13,990 रुपए है।

 

 

स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A3s स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 वाला डिस्पले है। स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.1, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450, ग्राफिक्स के लिए 506 जीपीयू कार्ड दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है।

 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ एआई ब्यूटी मोड मिलेगा। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूसबी पोर्ट है। 

Jeevan