16MP के रियर कैमरे और फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुअा Oppo A3

4/27/2018 7:51:16 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo A3 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,099 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपए) है और इसकी बिक्री चीनी मार्केट में शुरू हो गई है। इस नए हैंडसेट को ब्लैक, पिंक, रेड और सिल्वर रंग में पेश किया गया है। कंपनी ने अपने इस नए हैंडसेट के बारे में कहा है कि यह नैनो स्केल माइक्रोक्रिस्टलीन तकनीक के साथ आता है जो कलर पैटर्न में डायमंड इफेक्ट लाने का काम करता है। वहीं 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और पतले बॉर्डर वाला यह हैंडसेट आईफोन X जैसे नॉच के साथ आता है। माना जा रहा है कि भारत में भी यह स्मार्टफोन जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

स्पेसिफिकेशन

Oppo A3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच फुल-एचडी, प्रोसेसर 2 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60, रैम 4 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी, ड्यूल-सिम (नैनो), बैटरी 3400 एमएएच और स्मार्टफोन का वज़न 159 ग्राम है। बताया जा रहा है कि Oppo A3 में 128 प्वाइंट फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है जिससे  स्मार्टफोन 0.08 सेकेंड में अनलॉक हो जाता है।

 

 

स्मार्टफोन में 16MP का रियर कैमरा है और यह एफ/1.8 अपर्चर और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 MP का कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल है।

Punjab Kesari