जल्द लांच होगा अोप्पो का यह स्मार्टफोन

10/28/2017 4:58:18 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन R11s को 2 नवंबर को लांच कर सकती है। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पहले लांच किए जा चुके Oppo R11 का ही अग्रेडेड वर्जन है। चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वेबसाइट पर एक इमेज को शेयर किया गया है, जिसमें ब्रांड एंबेस्डर ने फोन को अपने हाथों में पकड़ा हुआ है। बता दें कि इस फोन को यूनिबॉडी मैटल डिजाइन डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। 


 
Oppo R11s के फीचर्सः

 डिस्प्ले  6 इंच (रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल)
 प्रोसैसर        क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसैसर    
   रैम   4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   64GB
  रियर कैमरा       16MP/12MP
   फ्रंट कैमरा  20MP
   बैटरी  3,205mAh

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static