अब सिर्फ एक क्लिक से बढ़ जाएगी आपके टैबलेट की स्पीड

6/4/2018 11:08:57 AM

जालंधरः आजकल ज्यादातर लोग लैपटॉप की जगह टैबलेट यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं। एक तो यह इजी कैरी हो जाते हैं और दूसरा इससे यूजर्स अपने सारे काम आसानी से कही भी कर सकते हैं। लेकिन दिक्कत तब आती है जब टैबलेट की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे यूजर्स को काम करनें परेशानी आती है। हालांकि टैबलेट्स की स्पीड कम होने के कई कारण होते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको टैबलेट की स्पीड को बढ़ाने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे। आइए जानते हैं...

 

 

थर्ड पार्टी एप्प को अनइंस्टॉल कर देंः

टैबलेट में सिर्फ वहीं एप्स रखें जो आपके काम की है, बाकि सभी एप्स को डिलीट कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। 

 

एनिमेशंस को डिसेबल करेंः

टैबलेट में किसी एप्प को ऑपन और क्लोज करते समय दिखने वो एनिमेशंस उसकी बैटरी लाइफ पर असर डालते हैं। ऐसे में एनिमेशंस को बंद करने पर आपके टैबलेट की गति अपने आप बढ़ जाएगी। ऐसे करें- टैबलेट के सेटिंग में जाएं, फिर डवलपरर्स ऑप्शन, इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर ड्रॉविंग ऑप्शन में जाएं। यहां पर दिखने वाले विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांसिटिशन एनिमेशन स्केल तथा एनिमेटर डयूरेशन स्केल को टर्न ऑफ कर दें।

 

 

एप्स कैचेज को क्लीयर करेंः

कैच्ड डाटा आपके टैबलेट की स्पीड को धीरे कर देते हैं। ऐसे में आपको एप्स मीनू में जाकर कैचेज को डिलीट करें। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर अपने आप कैच्ड डेटा को क्लीयर करने वाले फ्री प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं जैसे एप कैच क्लीनर तथा क्लीन मास्टर आदि। ये सॉफ्टवेयर अपने आप ही आपके टैबलेट के कैच्ड डेटा को डिलीट करते रहेंगें औप उसकी गति बढ़ेगी।

 

लाइव वॉलपेपर्सः

लाइव वॉलपेपर्स का इस्तेमाल न करें। क्योंकि ये आपके टेबलेट की बैटरी लाइफ पर बुरा असर डालते हैं, जिससे उसकी स्पीड कम हो जाती है।

 

सॉफ्टवेयर अपडेट्स करते रहेंः

सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर अपने सॉफ्टवेयर का नया अपडेट जारी करती रहती है। ये नए अपडेट्स ज्यादा सिक्योरिटी और बग फिक्सेज होते हैं। ऎसे में समय-समय पर अपने टैबलेट में मौजूद एप्स अथवा सॉफ्टवेयर्स अपडेट करते रहें। टैबलेट में ये अपडेट्स ऑटोमेटिक ही आते रहते हैं, जिन्हें आप फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट टैबलेट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपके टैबलेट की गति अपने आप बढ़ जाएगी।

Punjab Kesari