बच्चों को पेरेंट्स से दूर कर सकती हैं ऑनलाइन गेम्स, तुरंत करें ये काम

2/12/2022 2:08:01 PM

नेशनल डेस्क: बच्चे इन दिनों मोबाइल गेम्स में इतने ज्यादा खो रहे हैं कि उन्हें रियल लाइफ में क्या चल रहा है इसका पता ही नहीं लग रहा। बच्चों के स्वास्थ्य पर इससे गलत प्रभाव पड़ रहा है। ऑनलाइन गेमिंग के कारण बच्चे अपने परिवार से दूर होते जा रहे हैं। इसको लेकर एक #GadgetFreeHour अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके जरिए बच्चों को कुछ देर के लिए गैजेट्स से दूर रहने के लिए मोटीवेट किया जा रहा है। इसी लिए माता-पिता को इस अभियान के साथ जुड़ने के लिए कहा जा रहा है।

आपको बता दें कि पहली बार #GadgetFreeHour अभियान वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इस अभियान में 2020 में 1 मिलियन से अधिक माता-पिता और 41,635 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया था और एक बड़ी सफलता हासिल की थी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 10 मिलियन से अधिक इंप्रेशन के साथ यह अभियान गति पकड़ रहा है।

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद सभी उम्र के लोगों ने अपने मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर अधिक समय बिताना शुरू कर दिया है। इसी लिए #GadgetFreeHour अभियान को चलाया जा रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static