OnePlus 8 के साथ कम्पनी लॉन्च करेगी नया चार्जिंग पैड, देखें तस्वीरें

4/8/2020 2:33:26 PM

गैजेट डैस्क: अगले हफ्ते वनप्लस अपनी लेटैस्ट OnePlus 8 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। 14 अप्रैल को कम्पनी एक लाइव इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ के अलावा वर्टिकल वायरलेस चार्जर भी पेश किया जा सकता है। इस चार्जर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।

जाने-मानें लीकर @evleaks ने बताया है कि इस फोटो में चार्जर काफी अडवांस और लेटेस्ट डिजाइन वाला लग रहा है और इसमें वनप्लस 8 प्रो को चार्ज होते देखा जा सकता है। फोटो में गौर करने वाली एक बात यह भी है कि इसमें वॉर्प चार्जिंग को दिखाया गया है। यानी यह चार्जर काफी कम समय में फोन को चार्ज कर देगा। चार्जिंग स्टैंड में नीचे की तरफ एक LED इंडिकेटर दिया गया है। यह इंडिकेटर फोन के चार्जिंग स्टेटस के बारे में बताएगा।

फोटो में स्टैंड काफी प्रीमियम मटीरियल का लग रहा है। इस वायरलेस चार्जर के बैक साइड में छोटे-छोटे छेद दिए गए हैं, जो फोन के चार्ज होते समय इसका तापमान मेंटेन रखने के लिए हो सकते हैं।

Hitesh