लॉकडाउन के चलते भारत में सस्ते हो गए OnePlus से लेकर Samsung तक के ये स्मार्टफोन्स

5/11/2020 5:58:43 PM

गैजेट डैस्क:  भारत में लॉकडाउन के चलते अप्रैल में सभी स्मार्टफोन कंपनियों का रेवेन्यू जीरो रहा है। अब सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील देते हुए ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में स्मार्टफोन्स की डिलिवरी की छूट दी है। अप्रैल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियों ने कई स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

वनप्लस 7T प्रो

वनप्लस ने अपने 7T प्रो स्मार्टफोन की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती कर दी है। अब इस फोन के 8GB RAM/256GB  इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ऐमजॉन के अलावा कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

PunjabKesari

सैमसंग गैलेक्सी M21 और गैलेक्सी A50s

सैमसंग ने अपने इन दोनों फोन्स की कीमत में कटौती कर दी है जिसके बाद M21 का 4GB रैम वेरियंट 12,999 रुपये व 6GB रैम वेरियंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

samsung galaxy m21

वहीं गैलेक्सी A50s फोन का 4GB रैम वेरियंट 18,599 रुपये में और 6GB रैम वेरियंट 20,561 रुपये में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

 

samsung galaxy a50s

वीवो S1

वीवो ने अपने इस फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। अब यह फोन 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स के जरिए नई कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static