OnePlus लाने वाली है शानदार SmartTV, जानें कितनी होगी कीमत
6/8/2020 6:06:02 PM
गैजेट डैस्क: अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लेकर दुनिया भर में मशहूर हुई कंपनी वनप्लस जल्द ही अपने SmartTV को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2 जुलाई को भारत में दो नई SmartTV सीरीज़ लॉन्च करेगी। इनमें से एक अफॉर्डेबल और दूसरी मिडरेंज सीरीज़ होगी, जिनके तहत कुछ टीवी मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज़ के सस्ते टीवी की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं कंपनी एक मिड-रेंज टीवी 40,000 रुपये में लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा यूजर्स इसी सेगमेंट के स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद करते हैं। अपने स्मार्ट टीवी से वनप्लस भारत में शाओमी, रियलमी, TCL और VU जैसे ब्रैंड्स के TV's को कड़ी टक्कर देगी।