जल्द फिक्स होगी OnePlus 6 के कैमरे में आई परेशानी: रिपोर्ट

7/3/2018 4:13:04 PM

जालंधर- हाल ही में वनप्लस 6 यूजर्स ने स्मार्टफोन के कैमरे में ऑयल पेंटिंग इफेक्ट की समस्या की शिकायत की है। माना जा रहा है कि ऑयल पेंटिंग इफैक्ट की समस्या स्टॉक कैमरा में आने वाले HDR मोड की वजह से आ रही है। इस समस्या की शिकायत सिर्फ वनप्लस 6 में ही नहीं बल्कि वनप्लस 5 और 5T में फोटो क्लिक करने में भी यह समस्या देखने को मिल रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक कंपनी इस समस्या को दूर करने पर काम कर रही है और Beta प्रोग्राम के तहत आने वाली अगली अपडेट के तहत ठीक किया जाएगा।

 

 

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी ने चीन में इस अपडेट का रोल-आउट पहले से ही शुरू कर दिया है। इससे ये पता चल रहा है की यह अपडेट जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी रिलीज होगी। हालांकि इसके बारे में वनपल्स ने कोई खुलासा नहीं किया है।

 

 

क्या है ऑयल पेंटिंग इफैक्ट

अापको जानकारी के लिए बता दें कि ऑयल पेंटिंग इफैक्ट समस्या के तहत जब स्मार्टफोन में HDR मोड को अॉन कर तस्वीर क्लिक की जाती है तो उसमें ऑयल पेंटिंग इफैक्ट अपने अाप अा रहा है। वहीं यह समस्या उस समय ज्यादा अाती है जब तस्वीर को कम रोशनी में क्लिक किया जाता है। 

Punjab Kesari