OnePlus स्मार्टफोन्स में सामने आ रही अजीबोगरीब दिक्कत, परेशानी में यूजर्स

5/9/2020 4:46:38 PM

गैजेट डैस्क: इन दिनों वनप्लस यूजर्स को एक अजीबोगरीब दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें हेडफोन्स या इयरफोन में ऑडियो स्वैप होने ही समस्या आ रही है। ऑडियो स्वैप का मतलब हुआ कि जिस ऑडियो को लेफ्ट साइड से आना चाहिए वह राइट से आती है और राइट वाली ऑडियो लेफ्ट से।

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक सुनने में यह कोई बड़ी समस्या नहीं लगती, लेकिन वीडियो देखते और गेम्स खेलते समय यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि अब तक वायरलेस इयरफोन वाले किसी भी यूजर ने वनप्लस फोन में इस प्रॉब्लम का जिक्र नहीं किया है।

कम्पनी खोज रही समस्या को ठीक करने का उपाय

वनप्लस को इस समस्या के बारे में पता चल गया है और कम्पनी इसे ठीक करने के उपाय खोज रही है। हालांकि, कम्पनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

 

Hitesh