भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 2 का पैक मैन एडिशन, जानें इसके बारे में सब कुछ

11/17/2021 12:03:31 PM

गैजेट डेस्क: वनप्लस ने आखिरकार अपने नॉर्ड 2 स्मार्टफोन के स्पैशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। डिजाइन की बात करें तो इस फोन का बैक पैनल साधारण वनप्‍लस नॉर्ड 2 से एकदम अलग है, जहां Pac-Man से प्रभावित ग्‍लॉसी फिनिश देखने को मिली है। इसके अलावा यह फोन एक खास पैकेजिंग में आता है। 

कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 12जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 37,999 रुपये है। ग्राहक इसे वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, वनप्लस डॉट इन और अमेजन से खरीद सकेंगे।

इस फोन की खासियतें

  1. वनप्लस नॉर्ड 2 पैक मैन एडिशन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी दी गई है। इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है।
  2. इस फोन में 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलती है और यह OxygenOS 11.3 पर काम करता है।
  3. गेमिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई चिपसेट दिया गया है जो ओरिजनल वनप्लस नॉर्ड की तुलना में 65% तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 125% बेहतर जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
  4. डिवाइस के पीछे एक 50MP AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है।  

Content Editor

Hitesh