फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वनप्लस ने नए बुलट वायरलैस ईयरफोन किए लांच

5/17/2018 11:18:57 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने लंदन में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने नए वायरलैस ईयरफोन को लांच किया है। कंपनी ने इनको बुलेट वायरलैस ईयरफोन के नाम से पेश किया है। इन ईयरफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि यह 10 मिनट के चार्ज में 5 घंटे का बैटरी बैकअप देते है। साथ ही यह ईयरफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते है।

बुलट वायरलैस ईयरफोन के फीचर्सः

वनप्लस के इन बुलट वायरलैस ईयरफोन के फीचर्स की बात करें तो यह हैडफोन स्वैट रजिस्टेंट और रेन रजिस्टेंट है। इन ईयरफोन में मैगनेटिक क्लैंप के साथ इनको अॉन या अॉफ करना काफी अासान है। इसके अलावा इनमें मैग्नेटिक एंड को चिपकाने पर यह ईयरफोन अपने अाप अॉफ हो जाते है और इन्हें हटाने पर यह अॉटोमैटिक अॉन हो जाते है। साथ ही यह ईयरफोन AptX कोडक को भी सपोर्ट करते है। 


कीमत और उपलब्धताः

कंपनी ने इन ईयरफोन की कीमत 4,674 रुपए रखी है और यह ईयरफोन 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

 

Punjab Kesari