OnePlus ने भारत में लॉन्च किया OnePlus 7T और QLED TV, जानें फीचर्स और कीमत

9/27/2019 5:04:57 AM

गैजेट डेस्कः वनप्लस ने गुरुवार को दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। वनप्लस 7T स्मार्टफोन और वनप्लस QLED TV इसमें शामिल हैं। वनप्लस ब्रांड का नया स्मार्टफोन अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में बड़ी बैटरी, ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर कैमरे के साथ आता है। वनप्लस 7T वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करता है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, वो भी 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। यह वाटरड्रॉप नॉच, 3,800 एमएएच बैटरी, तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है।

कीमत
भारत में OnePlus 7T की कीमत 37,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्लेसियर ब्लू रंग में मिलेगा। फोन की बिक्री 28 सितंबर से अमेजन इंडिया, वनप्लस इंडिया डॉट कॉम और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में शुरू होगी।

OnePlus 7T के फीचर्स
डुअल-सिम वनप्लस 7टी में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस है। वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले इस फोन की पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में वनप्लस 7 वाला रीडिंग मोड और नाइट मोड फीचर भी दिया गया है। डिस्प्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है।

TV में क्या है खासः वनप्लस ने इसके अलावा नए वर्क-लाइफ बैलेंस मोड के साथ वनप्लस पे सर्विस का भी ऐलान किया है। वनप्लस टीवी में  QLED स्क्रीन दी गई है, जोकि 55 इंच की है। यही नहीं, इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है। खास बात है कि यह एंड्रॉयड 9 पाई टीवी होगा, जिसमें वनप्लस टीवी कंट्रोल करने के लिए डेडिकेटेड ऐप लाएगा। 

TV की कीमतः वनप्लस 7T की शुरुआती कीमत 37.999 रुपए है। वहीं, वनप्लस TV Q1 69,900 में मिलेगा और वनप्लस TV Q1 Pro 99,900 में आएगा। कंपनी इसी के साथ आठ शहरों में शुक्रवार(27 सितंबर,2019) को वनप्लस पॉपअप शुरु करने वाली है।

 

Pardeep