50MP मेन कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 9RT स्मार्टफोन

1/15/2022 3:53:23 PM

गैजेट डेस्क: वनप्लस ने शुक्रवार को विंटर एडिशन लॉन्च इवेंट में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लाया गया है और इस फोन में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप मिलता है जिसमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

कीमत की बात की जाए तो OnePlus 9RT के 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है। ग्राहक इस फोन को हैकर ब्लैक और नैनो सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसे 17 जनवरी से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

OnePlus 9RT  की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.62 इंच की फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल), (सैमसंग E4) AMOLED, 120Hz के रिफ्रेश रेट की सपोर्ट 

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

50MP (Sony IMX766 सेंसर) +  वाइड एंगल कैमरा + 2MP (मैक्रो सेंसर) (60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

4,500mAh, 65W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.2

 

 

 

Content Editor

Hitesh