लीक हुए OnePlus 8T के सारे फीचर्स, मिली कैमरे से लेकर प्रोसैसर तक की जानकारी

9/6/2020 10:53:15 AM

गैजेट डैस्क: OnePlus 8T को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस फोन के ऑनलाइन स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए है। OnePlus के इस फोन में यूजर्स को 120Hz की डिस्प्ले मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सैटअप दिया गया होगा जिनमें से रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा। पुराने रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो OnePlus साल में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स अब तक लॉन्च करती आई है ऐसे में OnePlus 8T फोन कंपनी का अगला फोन हो सकता है।

OnePlus 8T की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

120Hz की एमोलेड

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 के साथ OxygenOS 11

क्वॉड कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी सेंसर) + 16MP (वाइड एंगल सेंसर) + 5MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (पेट्रेट लेंस)

खास फीचर

65W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0,GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट

 

Hitesh