आज शुरू हुई OnePlus 8 सीरीज़ की भारत में प्री-बुकिंग, वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमतें

4/29/2020 11:30:21 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस ने हाल ही में अपनी वनप्लस 8 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। भारत में इस सीरीज़ की प्री-बुकिंग 29 अप्रैल यानी कि आज से शुरू हो गई है। ग्राहक इस सीरीज के वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को शानदार ऑफर के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकेंगे।

वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई हैं कीमतें

वनप्लस 8

  • 6GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये 
  • 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये
  • 12GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये

वनप्लस 8 प्रो

  • 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये

120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले

वनप्लस 8 प्रो में 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो साधारण 60Hz डिस्प्ले से दोगुनी बार रिफ्रेश होती है। वहीं वनप्लस 8 में 6.55 इंच की डिस्प्ले मिली है। ये दोनों ही फोन्स OxygenOS पर काम करते हैं और ये IP68 वाटर और डस्ट रजिस्टेंट भी हैं।

लाजवाब कैमरे से लैस हैं ये फोन्स

वनप्लस 8 प्रो में दो 48MP के रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा एक टैलिफोटो शूटर भी मौजूद है। वहीं वनप्लस 8 में 48MP का मेन कैमरा + 16MP अल्ट्रा वाइड और एक 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।

ज्यादा क्षमता वाली बैटरी

वनप्लस 8 प्रो में 4510mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कम्पनी ने कहा है कि ये 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। वहीं वनप्लस 8 में 4300mAh की बैटरी मिलेगी।

Hitesh