OnePlus 7T vs OnePlus 7: जानें इन दोनों मॉडल्स में क्या है अंतर

9/27/2019 10:50:34 AM

गैजेट डैस्क : OnePlus 7T को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन अगर आप इसके पुराने मॉडल OnePlus 7 का उपयोग कर रहे हैं तो क्या आपको इसे अपग्रेड करना चाहिए? इस खबर में आज हम आपको दोनों डिवाइसिस के स्पैसिफिकेशन्स की जानकारी देंगे जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि नया OnePlus 7T पुराने मॉडल से ज्यादा अलग नहीं हैं।

  • नए OnePlus 7T में कम्पनी ने लेटेस्ट प्रोसेसर, पिछले मॉडल से बड़ी 90Hz डिस्प्ले, एक्सट्रा कैमरा सेंसर और वार्प चार्ज 30T जैसे फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन रियल टाइम परफोर्मेंस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। 

PunjabKesari

  1. OnePlus 7T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है वहीं 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। कीमत के लिहाज से अगर इसका मुकाबला पछले मॉडल OnePlus 7 से करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। वहीं दूसरे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपए है।
  2. नए OnePlus 7T में 6.5 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले को लगाया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटैक्शन भी मौजूद है। वहीं OnePlus 7 में 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिस पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटैक्शन मौजूद है। 
  3. OnePlus 7T में क्वालकॉम का लेटैस्ट स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर लगा है जोकि 2.96GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें  Adreno 640 GPU दिया गया है। वहीं OnePlus 7 में 2.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है ग्राफिक्स के लिहाज से इसकी पावर OnePlus 7T जितनी ही है।
  4. OnePlus 7T और  7T दोनों में ही 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।
  5. बैटरी की बात की जाए तो OnePlus 7T में थोड़ी बड़ी 3,800mAh की बैटरी लगी है जो वार्प चार्ज 30W टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है वहीं OnePlus 7 में 3,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static