OnePlus 7 Pro के यूजर्स परेशान, बार-बार स्विच ऑफ हो रहा स्मार्टफोन

7/11/2019 3:45:27 PM

गैजेट डैस्क : वनप्लस के लेटैस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को लॉन्च हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं कि इसमें समस्या आनी शुरू हो गई है। यूजर्स ने शिकायत करते हुए बताया है कि वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन एक शटडाउन बग से प्रभावित हो गया है जो फोन को बार-बार स्विच ऑफ कर रहा है, जिससे यूजर्स काफी परेशान हैं। 

 

फोन ऑन करने में भी आ रही समस्या

एंड्रॉयड पुलिस वैबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ने वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन की शिकायत को वनप्लस फोरम्स पर भी पोस्ट किया है। इनमें कुछ यूजर्स ने बताया है कि फोन स्विच ऑफ होने के बाद आसानी से ऑन नहीं होता है और इसके लिए उन्हें वॉल्यूम अप और पावर अप बटन को एक साथ दबाना पड़ता है। टैक्निकल देखें तो यूजर्स को फोन स्टार्ट करने के लिए इसे रिबूट का सहारा लेना पड़ रहा है।

कम्पनी ने दी प्रतिक्रिया

वनप्लस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कम्पनी को वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन के बग से प्रभावित होने की जानकारी है और कम्पनी इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रही है।

Hitesh