OnePlus 7 के लिए जारी हुआ नया अपडेट, जुड़े कई कमाल के फीचर्स

11/21/2019 11:01:16 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस ने अपने वनप्लस 7 और 7 प्रो यूजर्स के लिए नया OxygenOS अपडेट जारी कर दिया है। कम्पनी ने इस नए अपडेट OxygenOS 10.0.2 में अक्टूबर एंड्रॉयड 2019 सिक्यॉरिटी पैच को भी शामिल किया है। कुछ यूजर्स को यह अपडेट आज से मिलना शुरू हो गया है वहीं कुछ यूजर्स को आने वाले दिनों में यह अपडेट मिल जाएगा।

PunjabKesari

वनप्लस 7 में मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई अपडेट में वनप्लस ने ऑप्टिमाइज्ड स्टैंडबाय पावर कंज्म्पशन, ऑप्टिमाइज्ड एक्सपैंडेड स्क्रीनशॉट फीचर, ऑटोमोबाइल्स में ऑप्टिमाइज्ड ब्लूटूथ कनैक्टिविटी, बेहतर ट्रांसलेशन एक्यूरेसी और ऑप्टिमाइज्ड ओवरऑल कम्युनिकेशन (नेटवर्क, फोन कॉल्स और मोबाइल डाटा) जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

  • इसके अलावा, नई अपडेट में कम्पनी ने ब्लैंक स्क्रीन इश्यू, फिंगरप्रिंट आइकन एनिमेशन इश्यू, एयरपॉड्स के साथ आने वाले वॉल्यूम इश्यू, चार्जिंग या वीडियो प्ले करते समय आने वाले ब्लैक बार के इश्यू और जनरल बग को फिक्स किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static