OnePlus 6 स्मार्टफोन की कीमत का हुअा खुलासा

3/22/2018 12:56:39 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही नए स्मार्टफोन OnePlus 6 को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हुई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत को लगभग 48,800 रुपए में पेश करेगी। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके रियर में 16 व 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर अधारित होगा। इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले हो सकती है। लीक हुई डिज़ाइन के मुताबिक, फोन में आईफोन एक्स जैसा नॉच देखा गया है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले इसमें होगा। वहीं, फोन के रियर में वर्टिकल डुअल कैमरे हो सकते हैं।
 
 


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static