वनप्लस 6 का मिडनाइट ब्लैक वेरियंट हुअा लांच, 8 जीबी रैम से है लैस

6/27/2018 1:06:55 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने मिडनाइट ब्लैक वेरियंट को अधिक स्टोरेज क्षमता के साथ पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपए रखी गई है और यह बिक्री के लिए 10 जुलाई से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लेकिन अमेजन पर इसके रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफाई मी' का ऑप्शन लाइव हो गया है। यदि आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस के एक्सक्लूजिव ऑफलाइन चैनल्स पर ये 14 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। 

वनप्लस 6 के स्पेसिफिकेशन्सः

इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल का है। लेटेस्ट क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर पर अाधारित वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 6GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB/256GB इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा दी गई है।

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें  ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल का सोनी IMX 519 सेंसर है और 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX376K सेंसर है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के ऑक्सीजन OS 5.1 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ 5.0, वाईफाई, जीपीएस, एनफसी, ड्यूल-सिम और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 
 

Punjab Kesari