Sandstone व्हाइट कलर वेरियंट में लांच हुआ OnePlus 5T स्मार्टफोन

1/5/2018 11:13:41 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले साल नवंबर में OnePlus 5T स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नए कलर वेरिएंट Sandstone व्हाइट में पेश किया है। कंपनी ने यह  वेरियंट सिर्फ चीन में पेश किया है। हालांकि भारत में यह वेरियंट कब पेश होगा, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

 

वनप्लस 5T स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच की डिस्प्ले (1080x 2160 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  6GB/ 8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
रियर कैमरा  16MP,20MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,300mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ और वाई-फाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static