इस रक्षाबंधन अपने यूजर्स से एक प्रॉमिस करने को कह रही ट्विटर

8/1/2020 4:18:24 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इस रक्षाबंधन आपसे एक प्रॉमिस चाहती है कि कोरोना वायरस महामारी के समय में त्योहार का दौर बेशक शुरू हो गया है लेकिन अभी भी सोशल-डिस्टेंसिंग बनाए रखने में ही समझदारी है। ट्विटर के जरिए भाई-बहन एक दूसरे से दूर मौजूद होने पर भी आपस में जुड़ सकेंगे। ट्विटर का कहना है कि जो भी भाई-बहन आपस में प्लैटफॉर्म पर बात करें या एक दूसरे को मैसेज लिखें वे #TweetAPromise हैशटैग का इस्तेमाल करें। इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशल ट्विटर इंडिया अकाउंट के जरिए दी है।

 

जरूरी है इस समय संक्रमण से बचना

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में त्योहारों के दौरान ट्रैवल करना सही नहीं है, यहीं सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने अपने यूजर्स से अपील की है और कहा है कि रक्षाबंधन के दिन के लिए #TweetAPromise हैशटैग इस्तेमाल करें। ऐसे में रक्षाबंधन वाले दिन यह हैश टैग ट्रेंड करता दिख सकता है।

Hitesh