Father''s Day के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल, अपने पिता के लिए तैयार कर सकते हैं डिजिटल कार्ड

6/21/2020 10:42:50 AM

गैजेट डैस्क: फादर्स डे 2020 के मौके पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया है। इसके जरिए यूजर्स आसनी से अपने पिता के लिए एक डिजिटल कार्ड तैयार कर सकते हैं। कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग अपने पिता से दूर होंगे। ऐसे में गूगल डूडल यूज़र्स को ऐसे समय की याद दिलाता है जब इस तरह के मौकों पर वह हाथ से कार्ड बनाते थे।

इस डूडल में क्या है खास

इस डूडल में गूगल ने रिबन, कैंची, लिफाफे और पेंसिल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया है ताकि आप आसानी से छोटे दिल, डोनट्स और समुद्री घोड़ों के जरिए अपने पिता के लिए एक ग्रीटिंग कार्ड तैयार सकें। कार्ड तैयार हो जाने के बाद आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं या अपने पिता को ई-मेल भी कर सकते हैं।

Hitesh