अगले 24 घंटो में एप्पल iPhone के पुराने मॉडल्स की कीमतों में होगी 30 % तक कटौती

9/7/2019 1:24:14 PM

गैजेट डेस्क :  गुरुवार को टेक मार्किट रिसर्च फर्म Decluttr द्वारा ज़ारी हुई एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, पुराने आईफ़ोन के दाम जल्द ही 30 % तक कम हो जाएंगे। नए iPhone 11 की घोषणा के 24 घंटे के भीतर, पिछले मॉडल अपने वर्तमानरीसेल वैल्यू का 30% तक खो सकते हैं, कंपनी ने कहा।

 

Apple ने कैलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में सुबह 10 बजे 10 बजे आईफोन 11 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी की है। गुरुवार को एप्पल कंपनी ने मीडिया को इन्वाइट्स भी भेजे हैं। 

 


एप्पल iPhone के हर पुराने मॉडल के दाम इतने % तक गिर सकते हैं 

 

 

 

एक साल से भी कम समय पहले लॉन्च होने के बाद से, iPhone X ने अपने के दाम  59%, iPhone XS 49% और iPhone XR 43% तक गिर चुके हैं। Decluttr ने अपने 2019 फोन डेपप्रेसिअशन स्टडी में कहा। फिलहाल,इन आईफोन मॉडल्स की कीमत साइट पर क्रमशः $ 482, $ 646 और $ 462 है।IPhone 7 ने अपनी कीमत में 81% की गिरावट दर्ज़ की है तो वहीँ iPhone 8 ने 65% और iPhone 8 प्लस ने 61% की गिरावट दर्ज़ की। 

 

 

हालांकि, नए iPhones लॉन्च के बाद पहले महीने के भीतर अपनी कीमतों में लगभग 40% की गिरावट दर्ज़ करवा सकते हैं और उसके बाद प्रत्येक महीने 1% की गिरावट इनकी कीमतों में देखने को मिल सकती है।
 

Edited By

Harsh Pandey