फ्लिपकार्ट पर बेच सकेंगे पुराना स्मार्टफोन, कंपनी ने यूजर्स को दी ये सुविधा

2/16/2022 2:21:27 PM

गैजेट डेस्क: अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट समय-समय पर कई नए फीचर्स अपनी ऐप में शामिल कर रही है। अब फ्लिपकार्ट ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन को फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं। Flipkart के Sell Back प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपने पुराने फोन को भी सेल कर सकेंगे, हालांकि फ्लिपकार्ट बायबैक वैल्यू कैश में ना देकर उसे इलेक्ट्रोनिक गिफ्ट वाउचर में देगी।

इस प्रोग्राम को फ्लिपकार्ट दिल्ली, कोलकाता, पटना समेत देशभर के 1700 पिनकोड के लिए उपलब्ध कर चुकी है। ध्यान में रहे कि इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए यह जरूरी नहीं है कि फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा हो। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फ्लिपकार्ट ऐप में Sell back ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव 48-घंटे के अंदर आपके हैंडसेट को पिकअप करने आएगा।

Content Editor

Hitesh