टेलीग्राम के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 200 मिलियन: रिपोर्ट

3/24/2018 6:24:22 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप्स टेलीग्राम से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि टेलीग्राम के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 200 मिलियन से पार हो गई है। कंपनी ने कहा कि उसने टेलीग्राम एप्प को कभी विज्ञापन के जरिए प्रोमोट नहीं किया है और वास्तव में ये एक नॉन-प्रॉफिट मॉडल पर चल रहा है। इसलिए टेलीग्राम की ये उपलब्धि मायने रखती है। बता दें कि टेलीग्राम एप्प को साल 2013 में रूस के 2 भाइयों निकोलाई और पावेल दुरोव ने पेश किया था।

 

वहीं हाल ही में टेलीग्राम ने अपनी एप्प में कई अपडेट भी किये हैं, जिसमें एंड्रॉयड, iOS और विंडोज फोन के लिये न्यू स्टेब्ल रिलीज के साथ विंडोज पीसी, मैकOS और Linux के लिये वेब वर्जन्स शामिल है। ये अपडेट स्टिकर, मल्टीपल पिक्चर सेंडिंग और ऑटो नाइट मोड के लिए नये फीचर्स जोड़ता है।

 

इसके अलावा, टेलीग्राम ने हाल ही में टेलीग्राम-एक्स (Telegram X) का शुभारंभ किया, जो कि टेलीग्राम के लिए एक नया और वैकल्पिक क्लाइंट है, जो तेज स्पीड और बेहतर एनीमेशन देता है।

Punjab Kesari