जून तक 47 करोड़ से अधिक हो जाएगी मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या

3/30/2018 12:40:53 PM

जालंधरः सस्ते डाटा और स्मार्टफोन के दम पर देश में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी के साथ बढ रही है और इस साल जून तक यूजर्स की संख्या 47 करोड 80 लाख हो सकती है। आईएएमएआई) व कांटर आईएमआरबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सस्ते स्मार्टफोन, तीव्र कनैक्टिविटी के चलते देश में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढने की उम्मीद है। 

 

इसके अलावा बता दें कि देश में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिसंबर 2017 में 45.6 करोड़ रही जो दिसंबर 2016 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। वहीं, मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या जून 2018 में बढकर 47 करोड 80 लाख होने की उम्मीद है। इसका सबसे बडा कारण हैंडसेट कंपनियां और सस्ते स्मार्टफोन व फीचर फोन बना रही है। वहीं, दूरसंचार कंपनिया अब कनैक्टिविटी को किफायती दरों पर पेश कर रही है।
 

Punjab Kesari