NPCI ने लॉन्च किया UPI AutoPay फीचर, हर महीने ऑटोमैटिक हो जाएगी आपकी पेमेंट

7/23/2020 12:15:22 PM

गैजेट डैस्क: नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI AutoPay फीचर लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से यूजर अब हर महीने 2,000 रुपये तक की ऑटोमेटिक पेमेंट कर सकेंगे, लेकिन इससे ज्यादा पेमेंट करने के लिए यूजर को UPI पिन डालनी होगी।

इस तरह काम करता है UPI AutoPay फीचर

आपको बता दें कि UPI AutoPay उसी तरह काम करता है जैसे कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड से EMI पर कोई सामान खरीदने पर हर महीने आपके खाते से एक तय राशि कट जाती है। UPI AutoPay का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, म्यूचुअल फंड, लोन, मेट्रो कार्ड पेमेंट, इंश्योरेंस और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकेगा। इस फीचर का इस्तेमाल डेली, साप्ताहिक, मासिक, छमाही आदि पेमेंट के लिए आप कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए ग्राहक को e-mandate बनाना होगा। यह काम UPI ID और QR कोड स्कैन करके किया जा सकेगा।

PunjabKesari

इन एप्स को मिली सपोर्ट

UPI ऑटोपे की सपोर्ट एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, HDFC, HSBC बैंक, ICICI, IDFC, इंडसइंड बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, ऑटोपे-दिल्ली मेट्रो, ऑटोपे-डिश टीवी, पॉलिसी बाजार, टेस्टबुक डॉट कॉम और यैस बैंक आदि के लिए जारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static