अब कोई नहीं चुरा पाएगा आपकी वीडियो, YouTube करेगा अलर्ट

7/13/2018 1:00:18 PM

जालंधर : यूट्यूब ने वीडियो निर्माताओं के लिए एक नया टूल जारी किया है जिसके जरिए वीडियो के चोरी होने पर आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि किसने इसे कॉपी किया है। इस नए टूल का नाम यूट्यूब ने कॉपीराइट मैच टूल बताया है। वीडियो के अपलोड होने पर यह सर्विस उसे यूट्यूब पर स्कैन करेगी व वीडियो प्लेटफॉर्म पर इससे मिलता-जुलता कन्टैंट सर्च करेगी। ध्यान में रहे कि इस दौरान सिर्फ फुल वीडियोज़ की ही जांच की जाएंगी, वहीं छोटे-छोटे क्लिप्स की जांच नहीं होगी। इस टूल को अगले हफ्ते से शुरू किया जाएगा।
PunjabKesari

कम से कम चाहिएं 1,00,000 सब्सक्राइबर

  • यूट्यूब ने बताया है कि यह टूल सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है जिनके चैनल पर 1,00,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
  • यह टूल वीडियो निर्माताओं को नोटिफिकेशंस के जरिए बताएगा कि उनकी वीडियोज़ प्लेटफॉर्म से कॉपी हो रही हैं।
  • इसके बाद वीडियो निर्माता की मर्जी होगी कि वह इस पर एक्शन लेना चाहता है या नहीं।
  • इसके अलावा यूजर वीडियो चोरी करने वाले से सम्पर्क भी कर सकेंगे व यू-ट्यूब को भी इसे चैनल से हटाने की अपील कर सकेंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static