अब Facebook पर पोस्ट कर सकेंगे 3D फोटोज़, कंपनी ने शामिल किया नया फीचर

10/14/2018 4:27:03 PM

गैजेट डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए न्यूज फीड और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में 3D फोटो का एक नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स डेप्थ और मूवमेंट के साथ 3D फोटो बना भी सकते हैं और देख सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए है, माना जा रहा है कि अाने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलअाउट किया जा सकता है। 


एेसे करें इस्तेमाल

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने ड्यूल-लैंस स्मार्टफोन से 'पोर्ट्रेट मोड' में फोटो क्लिक करनी होगी और उसके बाद इसे फेसबुक पर 3D फोटो के रूप में शेयर करना होगा। जिसके बाद इस फोटो को स्क्रॉल या टिल्ट कर 3D फोटो देख सकते हैं।


अासानी से कर सकते हैं शेयर 

कंपनी ने बताया है कि 3D फोटो को बनाकर यूजर्स अासानी से इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं, वहीं ऑक्यूलस गो के ऑक्यूलस ब्राउजर या ऑक्यूलस रिफ्ट के फायरफोक्स ब्राउजर पर भी यूजर्स 3D फोटो देख सकते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से डाटा लीक विवादों में घिरे रहने के बाद देखना होगा कि फेसबुक के इस नए फीचर को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Jeevan